Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

पैसो की बारिश करने जा रहे थे, कछुआ के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ जारी

दुर्ग : तांत्रिक क्रिया (जादू टोना) के जरिये नोटों की बारिश के नाम पर 12 नाखून वाले कछुआ के साथ 6 लोगों को दुर्ग पुलिस ने पकड़ लिया है। बता दे की पकड़े गए दो आरोपी दुर्ग सुपेला और चार आरोपी नागपुर के रहने वाले है। सभी आरोपी कछुए को कार में डालकर दुर्ग होते हुए धमतरी जा रहे थे। नेवाई पुलिस ने मैत्री गार्डन के पास सभी आरोपियों को कछुआ के साथ रंगे हाथ पकड़ा है।

दीवाली त्यौहार को देखते एसपी अभिषेक पल्लव ने सभी थाना प्रभारियों को पेट्रोलिंग कर संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में नेवई थाना टीआई ममता शर्मा अली के नेतृत्व में थाना स्टाफ की टीम पेट्रोलिंग पर निकले थे। इस दौरान ( MH 49 A 2829 ) तवेरा वाहन में 6 लोग सवार थे। गाड़ी को रोकर जब उनसे पूछताछ की गई तो अंदर बैठा एक युवक झोला पकड़कर भागने लगा।

भागते हुए युवक को दौड़ाकर पुलिस की टीम ने उसे पकड़ लिया। आरोपी से पूछताछ की गई तो आरोपी ने झोले में कछुआ होने की बात स्वीकार की। कड़ाई से पूछताछ में तवेरा गाड़ी सवार 6 आरोपियों ने बताया कि नागपुर से कछुआ लाये थे और तंत्र मंत्र के सहारे धमतरी जा कर रुपयों की बारिश करने वाले थे।

आपको बता दे की पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके खिलाफ कछुआ तस्करी के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई। पकड़े गए आरोपियों में कमलेश यादव 23 वर्ष सुपेला दुर्ग, निखिल टंडन 23 वर्ष सुपेला दुर्ग, देवीदास मेश्राम 62 वर्ष नागपुर, मनीष कौशिक 36 वर्ष मिनीमाता नगर नागपुर, ओमप्रकाश वैष्णव 38 वर्ष वर्धमान नगर लकड़गंज नागपुर, श्रीराम शिव प्रसाद आसेकर 65 वर्ष यशोधरा नागपुर शामिल है।

Exit mobile version