छत्तीसगढ जुझारु आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ नेआज अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना पर आंदोलन रत रहे
ब्यूरों रिपोर्ट
रायपुर-छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष भुनेश्वरी तिवारी ने बताया 12 बजे हमारी पंडाल में संचनालय से प्रशासनिक अधिकारी संयुक्त डायरेक्टर दिलदार सिंह मेरावी सर और विभागीय अधिकारी CDPO सोमनाथ राजपूत सर आए और हमारी छह सूत्री मांग मे से जो 2018 मे 50 दिन की हड़ताल किए थे उस हड़ताल अवधि और बर्खास्त अवधि की मानदेय 10दिनों तक मिल जाएगा बोले थे और दूसरी मांग को भी वह स्वीकारे है वहीँ पर्यवेक्षक भर्ती मे 200 पद मे 100 पद मे कार्यकर्ताओ को पदोन्नति देने की बात कही अन्य मांगो को शासन तक भेजने की बात भी कही।
जिला अध्यक्ष भुनेश्वरी तिवारी प्रांताध्यक्ष पद्मावती साहू ने मे रावी सर को अपनी बात रखी कि सर विभाग के द्वारा एक सम्मेलन कर उसमे हमारी मुख्या आकर हमे कलेक्टर दर की घोषणा कर देते और लिखित मे देते की बजट में आप लोगो की कलेक्टर दर होगा ।हम लोगो ने हमारी बात मुख्या बड़े भैया श्री भूपेश बघेल तक रखने की बात कही।
उन्होंने कहाँ की कलेक्टर दर पूरी नहीं होगी तब तक हमारी संगठन चरणबद्ध आंदोलन करते रहेंगे। हमारी मुख्या बड़े भैया से आग्रह है पूरे प्रदेश की डेढ़ लाख बहनों को कलेक्टर दर इस बजट में देकर धन्य करे जो हमारी दो मांगों पर मुहर लगी है उसके लिए पूरे रायपुर जिला और पूरे प्रदेश की बहनों की ओर से हमारी विभागीय मंत्री अनिला भेड़िया प्रशासन हमारे अधिकारी मेरावी सर को तहे दिल से धन्यवाद करते है।