Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

5000 kg विस्फोटक से भरा वैन नक्सलियों ने लुटा, पुलिस हुई अलर्ट

जशपुर: छत्तीसगढ़-ओडिशा क्षेत्र पर नक्सलियों ने एक बार फिर वारदात को अंजाम देते हुए 5000 किलोग्राम विस्फोटक लदा वाहन लूट लिया है। इस वाहन में 25-25 किलो के 200 पैकेट्स में बारूद भरा था, इसे  झारखंड क्षेत्र से लगे ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले की बैंग पत्थर खदान में ले जाया जा रहा था।

सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार शाम 8:30 बजे 20-30 हथियारबंद नक्सली लंगालकाटा क्षेत्र की खदान में पहुंचे और ड्राइवर एवं मजदूरों को बंदूक दिखा कर धमकाया। नक्सलियों ने विस्फोटक के पैकेट्स को दोबारा वैन में लोड कराया और वाहन समेत ड्राइवर देवनाथ टोप्पो को अगवा कर जंगल की ओर ले गए। बताया जा रहा है कि, जंगल में पहले से ही 20-30 अन्य नक्सली मौजूद थे, जिन्होंने वैन से बारूद को उतारकर गायब कर दिया। इसके बाद ड्राइवर और वाहन को वहीं छोड़कर फरार हो गए।

ड्राइवर किसी तरह से वापस लौटा और गोदाम पहुंचकर मैनेजर को घटना की जानकारी दी। मैनेजर द्वारा पुलिस को सूचना देने पर बलगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, वारदात को 24 घंटे से ज्यादा का वक्त हो चुका है। अब तक नक्सलियों या लूटे गए बारूद का कोई सुराग नहीं मिला है।

 

Exit mobile version