Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

3 पनडुब्बी मोटर पंप के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

चोरों के विरूद्ध थाना जामगांव आर पुलिस की कार्यवाही में  03 नग पनडुब्बी मोटर पंप कीमती करीबन 40,000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल कीमती करीबन 10,000 रूपये के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार। …खबरे विस्तार से  ..👇…नीचे…

पाटन : दुर्ग जिले के विभिन्न गांव में मोटर पंप चोरी होने की सूचना मिल रही थी जिसे श्रीमान अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक महोदय जिला दुर्ग एवं श्रीमान अनंत साहू अति० पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण के दिशा निर्देश पर श्रीमान देवांश सिंह राठौर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय पाटन के नेतृत्व में चोरों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु गंभीरता से लेते हुए उप निरीक्षक श्री राधेश्याम जुर्री थाना प्रभारी जामगांव आर को निर्देशित किया गया था । दिनांक 16.01.2023 के दरम्यानी रात्रि को रात्रिगस्त पर उप निरीक्षक श्री राधेश्याम जुर्री हमराह स्टाफ रवाना होकर ग्राम गुढ़ियारी पहुंचे । गुढ़ियारी चौक में दो व्यक्ति संदिग्ध हालत में मिले जिन्हें पूछताछ करने पर सहीं उत्तर नहीं दिए । कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना नाम कोमेश्वर ठाकुर एवं विजय बांधे दोनों ग्राम जंजगिरी थाना अण्डा का निवासी होना बताए। शेष ..👇…नीचे…

दिनांक 15.08.2022 को ग्राम गुढ़ियारी बड़े नहर नाली में लगे एक पनडुब्बी पंप को रात में चोरी कर अपने फूफा वेदलाल ठाकुर निवासी ग्राम गुढ़ियारी के यहां पनडुब्बी पंप बिक्री करने दिए थे जिसे चोरी का पनडुब्बी पंप जानते हुए मुकेश साहू पिता लक्ष्मीनारायण साहू उम्र 30 वर्ष निवासी गुढ़ियारी को 7,000 रूपये में बेच दिया । आरोपीगण ग्राम जंजगिरी थाना अण्डा जिला दुर्ग के जंजगिरी पुलिया के नीचे नाला में लगे 02 नग मोटर पनडुब्बी पंप चोरी किए थे जिसे आरोपियों से बरामद किया गया है । आरोपियों के कब्जे से कुल 03 नग मोटर पनडुब्बी पंप कीमती करीबन 40,000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त 01 मोटर सायकल कीमती 10,000 रूपये का जप्त किया गया है । शेष ..👇…नीचे…

आरोपियों को अपराध क्रमांक 03/2023 धारा 379 , 411 , 34 भादवि के तहत् आरोपी 1 . कोमेश्वर कुमार ठाकुर उर्फ गोदू पिता भूषण लाल उम्र 24 वर्ष निवासी जंजगिरी थाना अण्डा जिला दुर्ग । 2. विजय कुमार बांधे उर्फ कोंदा पिता स्व . बुधेलाल उम्र 32 वर्ष 3. मुकेश कुमार साहू पिता लक्ष्मीनारायण साहू उम्र 30 वर्ष ग्राम गुढ़ियारी थाना जामगांव आर 4. बेदलाल ठाकुर पिता भुखउ राम उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम गुढ़ियारी थाना जामगांव आर जिला दुर्ग 5. फलीत प्रजापति पिता श्री भैयालाल उम्र 20 वर्ष साकिन जंजगिरी थाना अण्डा जिला दुर्ग को आज दिनांक 18.01.2022 को गिरफ्तार न्यायायिक रिमाण्ड पर केन्द्रीय जेल दुर्ग भेजा गया है । शेष ..👇…नीचे…

ये है प्रमुख आरोपी ..👇.. 1. कोमेश्वर कुमार ठाकुर उर्फ गोद्दू पिता भूषण लाल उम्र 24 वर्ष निवासी जंजगिरी थाना अण्डा जिला दुर्ग।

2. विजय कुमार बांधे उर्फ कोंदा पिता स्व. बुधेलाल उम्र 32 वर्ष

3. मुकेश कुमार साहू पिता लक्ष्मीनारायण साहू उम्र 30 वर्ष ग्राम गुढ़ियारी थाना जामगांव आर

4. बेदलाल ठाकुर पिता भुखउ राम उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम गुढ़ियारी थाना जामगांव आर जिला दुर्ग

5. फलीत प्रजापति पिता श्री भैयालाल उम्र 20 वर्ष साकिन जंजगिरी थाना अण्डा जिला दुर्ग

इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक श्री राधेश्याम जुर्री , सहायक उप निरीक्षक जितेन्द्र चन्द्राकर , आरक्षक 1687 राजीव दुबे , आरक्षक 540 जयप्रकाश साहू , आरक्षक 855 श्रवण साहू , आरक्षक 589 डेमन साहू , आरक्षक 1630 महेन्द्र बंजारे , आरक्षक 57 मोहनीश मंडावी , आरक्षक 574 राजेश्वर ठाकुर , आरक्षक 1720 प्रमोद मंडावी का सराहनीय योगदान रहा ।

Exit mobile version