5 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ किसान यूनियन की बैठक

सिहावा चौक धमतरी में बेगुनाह किसानों के ऊपर लाठीचार्ज के विरोध में मंगलवार को पुराना कृषि उपज मंडी धमतरी में दोपहर 1 बजे से बैठक किया गया आयोजित

“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” निर्मल पटेल की रिपोर्ट

धमतरी- छत्तीसगढ़ किसान यूनियन की बैठक दिनांक 5,10 ,2021 दिन मंगलवार को पुराना कृषि उपज मंडी धमतरी में समय 1 बजे से आयोजित किया गया है जो 9 नवंबर 2009 को सिहावा चौक धमतरी में भाजपा सरकार द्वारा बेगुनाह किसानों के ऊपर लाठीचार्ज किया गया था और 11 केश 56 धारा लगाकर किसानों को 44 दिन जेल में बंद किया गया उसी की याद में किसान काला दिवस और 9 नवंबर दिन को बरसी के रूप में मनाया जाएगा।

“धमतरी” जिला के सभी ब्लॉक में रिपोर्टर की आवश्यकता है । कमीशन 80% मतलब( उदाहरण 100 में 80 )रिपोर्टर का तेजतर्रार नए युवक , युवतियाँ जो इस क्षेत्र में कार्य करने इच्छुक हो संपर्क करे। 90406414023

साथ ही एक नंबर की धान खरीदी व किसानों की संपूर्ण उपज की खरीदी और न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीदी की गारंटी कानून की मांग एवं चना, गेहूं गन्ना, दलहन तिलहन फसलों को भी समर्थन मूल्य में खरीदने की मांग और 9 नवंबर को किसान नेता राकेश टिकैत के आने की तैयारी की रणनीति को लेकर बैठक आयोजित किया गया है।

जिसमें छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के संचालक मंडल के सदस्य मुख्य रूप से जनक लाल जी ठाकुर डौंडीलोहारा ,जीपी चंद्राकर, जागेश्वर वर्मा रायपुर ,लीला राम साहू धमतरी ,द्वारका साहू आरंग, तेजराम साहू, मदन साहू राजीम, ओम प्रकाश साहू कांकेर ,पारसनाथ साहू आरंग लल्लू सिंह रायगढ़, जागेश्वर चंद्राकर महासमुंद, विगेद्र सोनबर रायपुर ,तारकेश चंद्रवंशी कवर्धा, देव लाल सोनवंशी कोंडा गांव ,संतोष साहू जगदलपुर ओम प्रकाश साहू गुरुर बालोद, उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी घना राम साहू नाहर सत्याग्रही ने दी।

“धमतरी” जिला के सभी ब्लॉक में रिपोर्टर की आवश्यकता है। कमीशन 80% मतलब( उदाहरण 100 में 80 )रिपोर्टर का

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।