Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

मॉल में ताबड़तोड़ फायरिंग से 4 लोगों की मौत, 2 घायल

वेबडेस्क/अमेरिका (US) के इंडियाना मॉल (Indiana Mall) में भीषण गोलीबारी (Mass Shooting) की घटना हो गई है. एक शख्स ने इंडियाना मॉल में लोगों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी, हालांकि बाद में वह खुद भी मारा गया. बता दें कि इंडियाना मॉल में हुई गोलीबारी की घटना में हमलावर समेत 4 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा 2 अन्य लोग घायल हो गए हैं. उनका इलाज अस्पताल में जारी है।

पुलिस ने बताया कि रविवार शाम अमेरिकी समय के मुताबिक, करीब 6 बजे उनको इंडियाना मॉल में गोलीबारी की घटना की सूचना मिली। ग्रीनवुड पुलिस डिपार्टमेंट के चीफ जिम इसॉन (Jim Ison) के मुताबिक, इंडियाना मॉल में हुई ताबड़तोड़ गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई है. रविवार शाम को इमरजेंसी कॉल सेंटर को खबर दी गई कि इंडियाना मॉल में गोलीबारी हो रही है।

शूटिंग शुरू होने के बाद हमलावर को एक हथियार से लैस एक नागरिक ने मार गिराया और तब जाकर फायरिंग रुकी.मेयर ने घटना पर जताया दुख। इंडियाना मॉल की घटना पर शोक जताते हुए ग्रीनवुड के मेयर ने कहा, ‘मॉल में बड़े पैमाने पर शूटिंग हुई. ग्रीनवुड पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है. मैं कमांड पोस्ट से सीधे संपर्क में हूं और अब खतरा नहीं है. मैं जनता से अपील करता हूं कि अभी इस क्षेत्र से दूर रहें।

Exit mobile version