Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

गड्ढे में मिले 39 लाख के 359 फोन, बीएसएफ ने किए मोबाइल जब्त

भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ ने तस्करी कर ले जाए जा रहे 359 मोबाइल फोन जब्त किया है। बॉर्डर आउट पोस्ट सुखदेवपुर में तैनात दक्षिण बंगाल सीमांत के तहत 70वीं वाहिनी के जवानों ने देर रात यह कार्रवाई की है। सीमा चौकी सुखदेवपुर के इलाके में जवानों ने 10 से 12 संदिग्ध तस्करों को पोटले के साथ तारबंदी की ओर बढ़ते हुए देखा। अपनी ओर आता देख तस्कर घने अंधेरे और झाड़ियों का सहारा लेकर भाग गए।

फिर बाद में तलाशी के दौरान जवानों को तारबंदी के पास गड्ढे में 8 पोटले बरामद किए। बीएसएफ के जवान ने बताया कि बरामद किए गए फोन कई कंपनियों की हैं, जिनकी कीमत 39.29 लाख रुपये आंकी गई है। बीएसएफ की खुफिया शाखा के अनुसार तस्करी में लिप्त भारतीय तस्करों का नाम सामने आए। सभी तस्करों के खिलाफ बैष्णबनगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है, वहीं जब्त किए मोबाइल फोन को उक्त पुलिस थाने में अग्रिम कानूनी कार्यवाही के लिए जमा कराया गया हैं।

70वीं वाहिनी के कमांडिंग ऑफिसर ने बताया सीमा सुरक्षा बल भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है, जिसके चलते तस्करी जैसे कामों में लिप्त लोगों के सामने मुश्किल खड़ी हो चुकी है। और इनमे से कुछ पकड़े जा रहे हैं, जिन्हें कानून के मुताबिक सजाएं हो रही हैं।

Exit mobile version