Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

35 वर्षीय महिला पंच ने की ख़ुदकुशी, आखिर क्यों..? जाने पूरी मामला

तीन बच्चों की माँ 35 वर्षीय महिला पंच का गांव में रहने वाले युवक से था प्रेम संबंध, महिला पंच शादीशुदा होने के कारण युवक के परिवार वालों ने कर दी थी उसकी शादी दूसरी जगह तय …पुलिस को आशंका 

बिलासपुर- चकरभाठा क्षेत्र में 35 वर्षीय महिला पंच ने बुधवार की रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला का गांव में रहने वाले युवक से प्रेम संबंध था। युवक के परिवार वालों ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी थी। इसके कारण महिला परेशान थी।



मोबाइल को जब्त कर पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। महिला के मोबाइल को जब्त कर मामले की जांच की जा रही है। चकरभाठा क्षेत्र के रहंगी में रहने वाली लक्ष्मी कुशवाहा(35) वार्ड क्रमांक 12 की पंच थीं। उनके पति मनोज कुशवाहा कोरबा में रहकर ड्राइवर का काम करते हैं। पंच अपनी मां और तीन बच्चों के साथ गांव में रहती थीं। बुधवार की रात मां ने लक्ष्मी का शव फांसी के फंदे पर झूलते देखा।

उन्होंने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी। इसकी सूचना पर पुलिस ने रात में पहुंचकर कमरा सील कर दिया। सुबह स्वजन की मौजूदगी में शव फंदे से उतारा गया।



प्रेमी की शादी लगने से थी महिला पंच परेशान

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि महिला पंच का गांव के एक युवक से प्रेम संबंध चल रहा था। युवक के परिवार वालों ने उसकी शादी दूसरी जगह पर तय कर दी थी। महिला पंच इसका विरोध कर रही थी। लक्ष्मी के शादीशुदा होने के कारण युवक के परिवार वाले दूसरी जगह शादी के लिए अड़े थे। इससे महिला परेशान थी। पुलिस को आशंका है कि इसी कारण महिला ने आत्महत्या की होगी। मामले की जांच के लिए पुलिस ने महिला के मोबाइल को जब्त कर लिया है। मोबाइल की जांच से आत्महत्या के कारणों की जानकारी मिल सकती है।
Exit mobile version