दुर्ग-अण्डा/(संतोष देवांगन) : अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखने वालों के विरूद्ध थाना अण्डा पुलिस की त्वरित कार्यवाही, अवैध धन लाभ अर्जित करने के लिये लिख रहे थे सट्टा पर्ची छत्तीसगढ़ के नया जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की तहत की गयी कार्यवाही
दुर्ग-अण्डा : दुर्ग जिला के अण्डा , उतई सहित अन्य क्षेत्रों में चल रहे सट्टा के अवैध कारोबार को बंद करने दुर्ग जिला के नए पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के दिशा-निर्देश में श्री अनंतराम साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, दुर्ग तथा श्री देवांश सिंह राठौर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन के मार्गदर्शन में अवैध रूप से कार्य करने में संलिप्त रहने वाले लोगों के विरुद्ध थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाकर नजर रखकर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।
अण्डा पुलिस द्वारा आरोपीगण का कृत्य धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के अंतर्गत अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपीगण को गिरफ्तार कर थाना लाया गया तथा आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 80/23 धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की मामला पंजीबद्ध किया गया तथा मामला अजमानतीय अपराध का पाये जाने से आरोपियों को आज दिनांक 04.06.23 को माननीय न्यायालय दुर्ग के समक्ष पेश कर ज्यूडिशियत रिमाण्ड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण निम्नानुसार है :