Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

अण्डा में सट्टा पट्टी लिखते 3 आरोपी गिरफ्तार, सट्टा पट्टी पर्ची सहित 12770/- रूपये जप्त

दुर्ग-अण्डा/(संतोष देवांगन) : अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखने वालों के विरूद्ध थाना अण्डा पुलिस की त्वरित कार्यवाही, अवैध धन लाभ अर्जित करने के लिये लिख रहे थे सट्टा पर्ची छत्तीसगढ़ के नया जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की तहत की गयी कार्यवाही

दुर्ग-अण्डा : दुर्ग जिला के अण्डा , उतई सहित अन्य क्षेत्रों में चल रहे सट्टा के अवैध कारोबार को बंद करने दुर्ग जिला के नए पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के दिशा-निर्देश में श्री अनंतराम साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, दुर्ग तथा श्री देवांश सिंह राठौर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन के मार्गदर्शन में अवैध रूप से कार्य करने में संलिप्त रहने वाले लोगों के विरुद्ध थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाकर नजर रखकर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में दिनांक 3 जून 2023 को अण्डा पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि देशी शराब भट्ठी के सामने ग्राम अण्डा में 03 व्यक्ति अवैध रूप से धन अर्जित करते हुये रूपये पैसे की हार जीत का दांव लगाकर लोगों को सट्टा पट्टी लिख रहे है। सूचना पर थाना अण्डा पुलिस द्वारा गवाहों को साथ लेकर घटना स्थल पहुंचकर आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनके पास से सट्टा पट्टी की पर्ची, पेन तथा नगदी जुमला राशि  12770/- रूपये बरामद हुये ।

अण्डा पुलिस द्वारा आरोपीगण का कृत्य धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के अंतर्गत अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपीगण को गिरफ्तार कर थाना लाया गया तथा आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 80/23 धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की मामला पंजीबद्ध किया गया तथा मामला अजमानतीय अपराध का पाये जाने से आरोपियों को आज दिनांक 04.06.23 को माननीय न्यायालय दुर्ग के समक्ष पेश कर ज्यूडिशियत रिमाण्ड पर भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण निम्नानुसार है :

 

Exit mobile version