3 राशियों पर रहेगा साढ़े साती शनि का प्रभाव, धनु ,मिथुन-तुला राशियों पर से होगी शनि दशा की समाप्ति

छत्तीसगढ़-24-न्यूज़ 

शनि ढाई साल में राशि बदलते हैं और इसका असर कम से कम 5 राशियों पर पड़ता है लेकिन ऐसे जातक जो शनि के बुरे असर से परेशान हैं, उन पर भी इसका असर पड़ता है. एक बार फिर शनि अपनी राशि बदलेंगे और एक साथ 8 राशियों पर बड़ा असर डालेंगे. आइए जानते हैं कि शनि कब राशि बदलेंगे और किन राशियों पर इसका असर पड़ेगा।



अप्रैल 2022 में शनि बदलेंगे राशि

शनि ग्रह अभी मकर राशि में हैं और 29 अप्रैल 2022 को वे कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. शनि के राशि बदलते ही मीन राशि के जातकों पर शनि की साढ़े साती और कर्क-वृश्चिक राशि के जातकों पर शनि की ढैय्या शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही 3 राशि वालों को शनि की महादशा से राहत भी मिलेगी. धनु राशि पर से शनि की साढ़े साती और मिथुन-तुला राशियों पर से शनि की समाप्‍त हो जाएगी।



फिर से झेलना पड़ेगा बुरा असर
हालांकि इस राशि परिवर्तन के अलावा भी शनि की स्थिति में एक बार और बदलाव होगा जो कि धनु, मिथुन और तुला राशियों के लिए महादशा खत्‍म होने के बाद भी भारी साबित होगा. दरअसल, 12 जुलाई 2022 से शनि 17 जनवरी 2023 तक शनि वक्री चाल चलेंगे. यह चाल ही इन तीनों राशियों पर नकारात्‍मक असर डालेगी. इसके अलावा उस समय शनि की साढ़े साती और ढैय्या झेल रहीं मकर, कुंभ, तुला, मिथुन और धनु राशियों पर तो इसका असर रहेगा ही. कुल मिलाकर ये आठों राशियां साल 2022 में शनि का प्रकोप झेलेंगी. वहीं मेष, वृषभ, सिंह और कन्या राशि के जातक शनि के बुरे असर से बचे रहेंगे।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।