27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

27 प्रतिशत आरक्षण के मांग के लिए सौंपा ज्ञापन

पिछड़ा वर्ग के विभिन्न समस्याओं के निदान के लिए मरार पटेल समाज के कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं ग्राम डाही-धमतरी निवासी श्री लिलार सिंह पटेल द्वारा सौंपा ज्ञापन

रायपुर- 24 सितंबर को विश्राम गृह रायपुर में पिछड़ा वर्ग आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. भगवान लाल साहनी से सौजन्य मुलाकात कर केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा रोजगार भर्तियों में अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने सहित अन्य पिछड़ा वर्ग के विभिन्न समस्याओं के निदान के लिए मरार पटेल समाज के कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं ग्राम डाही-धमतरी निवासी श्री लिलार सिंह पटेल द्वारा ज्ञापन प्रदान किए।

इस अवसर पर लिलार सिंह पटेल ने कहा सरकारी भर्तियों, शैक्षणिक संस्थानों सहित विभिन्न संवैधानिक जगहों पर अन्य पिछड़ा वर्ग को नियमानुसार आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिसके वजह से अन्य पिछड़ा वर्ग उपेक्षित महसूस कर रहें हैं। इस अवसर पर प्रशांत साहू, दीपक वर्मा, सत्येंद्र कुमार यादव सहित अन्य पिछड़ा वर्ग के सदस्य उपस्थित थे।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।