26 को पाटन में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना द्वारा बैठक का आयोजन

“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़

रिपोर्ट – करन साहू

छत्तीसगढ़ राज्य को बने 20 वर्ष हो चुके है लेकिन छत्तीसगढ़ में छ्त्तीसगढियो की स्थिति वही की वही

छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना पाटन द्वारा 26 सितंबर रविवार को पाटन में साई कलेक्शन बाजार चौक के पास बैठक का आयोजन रखा गया है। जिसमे छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना पाटन ब्लाक अध्यक्ष मधुकांत साहू द्वारा इस बैठक को लेकर जानकारी दिया गया कि आज छत्तीसगढ़ राज्य को बने 20 वर्ष हो चुके है लेकिन छत्तीसगढ़ में छ्त्तीसगढियो की स्थिति वही की वही बनी हुई है, न तो अब तक हमारी बोली भाखा और न ही हमारी संस्कृति हमारी पुरखा लोगो को सम्मान दिया गया दूसरी ओर शासन प्रशासन हमारी आस्था से बार बार खिलवाड़ होने पर भी कोई प्रतिक्रिया नही दे रही है। छत्तीसगढ़ में बहुत पढ़े लिखे लोग है फिर भी छत्तीसगढ़ में शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार,व्यवसाय, छत्तीसगढ़ संस्कृति, औद्योगिक क्षेत्र, पत्रकारिता से लेकर राजनीति में भी छत्तीसगढ़ियों से ज्यादा गैर छत्तीसगढ़िया का बोल बाला है।

अतः छत्तीसगढ़ के लोगो को जगाने और छत्तीसगढ़िया और परदेसियावाद की इस लड़ाई में सभी छत्तीसगढ़िया परिवार से अपील की जा रही है कि अब सोने का नही जागने की पारी है। अपना हक अधिकार अब छीनने की पारी है। छत्तीसगढ़ में सभी राजपाठ अब छत्तीसगढ़ियों के हाथ मे होना ही मुख्य उद्देश्य है। इस बैठक का आयोजन नया बस स्टेशन पाटन बाजार चौक साई कलेक्शन के पास होगा। जिसमे निम्न विषय पर भी चर्चा किया जायेगा – संगठन विस्तार, पाटन जबर हरेली समीक्षा बैठक, पाटन पदाधिकारी लोगो की विशेष चर्चा परिचर्चा, 2 अक्टुबर जेल आंदोलन, और 1 नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस भव्य रूप में मनाने सम्बंधित चर्चा होगा।

इस बैठक में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के जिला अध्यक्ष अरुण गंधर्व जी, जिला उपाध्यक्ष राहुल वर्मा जी, पाटन ब्लाक उपाध्यक्ष सुभम वर्मा, महामंत्री कुलदीप वर्मा, संयोजक बबलू साहू, ग्रामीण अध्यक्ष हिमांशु वर्मा, ग्रामीण उपाध्यक्ष प्रवीण यादव, युवा अध्यक्ष भोलेश्वर वर्मा, युवा उपाध्यक्ष प्रोग्रेस साहू, मीडिया प्रभारी विजयकांत साहू, मनीष ध्रुव, भारत साहू, विक्रांत साहू, सुरेश वर्मा, राजूलाल चक्रधारी, व पाटन के आसपास गांव से भी सेनानी उपस्थित होंगे।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।