*मोदी सरकार की कुटनितियो के खिलाफ दिनांक 26/11/21 दिन शुक्रवार समये 10 बजे ग्राम मोतीपुर से जनगारण पदयात्रा प्रारम्भ होगा जिसके प्रभारी वारिष्ट कांग्रेस नेता श्री संजय यदु जी व ओमप्रकाश चंद्राकर (गोरे) होंगे अतः पदयात्रा मे जोनप्रभारी सेक्टर प्रभारी बुथ प्रभारी जनपद सदस्या सरपंच nsui युथ कांग्रेस वारिष्ट कांग्रेसी गण सादर आमंत्रित है मोदी सरकार की दमन नीतियों के कारण महंगाई की भार आज जनता पर पड रहा चाहे प्रेटोल की रेट हो या गैस ईसी के विरोध मे जनगारण पदयात्रा ग्राम मोतीपुर से प्रारंभ होकर ग्राम घुघवा मे समापन होगा कार्यक्रम को सम्पन्न बनाने हेतू अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होंगे*
26नवम्बर को उत्तर पाटन में मोतीपुर से घुघुवा तक जनजागरण पद यात्रा अभियान जिसमें प्रभारी संजय यदु जी एवं ओमप्रकाश चन्द्राकर जी और माननीय चैतन्य बघेल जी शामिल होंगे
