“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” रिपोर्ट – करन साहू
दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रीयसमाज के स्वजातीय बंधुओं द्वारा समाज के गौरव संस्कृतिक पुनर्जागरण के अग्रदूत कला जगत के भीष्म पितामह लोकमंच के पुरोधा वरिष्ठ रंगकर्मी छत्तीसगढ़ अंचल की आत्मा का कुशल चितेरा दाऊ रामचंद्र देशमुख की 105 वी जयंती समारोह का आयोजन 25 अक्टूबर2021 को कुर्मी भवन सुभाष नगर दुर्ग में किया जा रहा ।

मुख्यातिथि होंगे माननीय अरुण वोरा जी विधायक दुर्ग शहर विशिष्ट अतिथि माननीय राम सहाय देशमुख जी पूर्व समाज अध्यक्ष दी. कु .क्ष.स. माननीय डॉ तरुण नायक जी ,माननीय आर एन वर्मा जी पूर्व महापौर दुर्ग ,माननीय चन्द्रिका प्रसाद देशमुख जी पूर्व महामंत्री दी .कु .क्ष.स .अध्यक्षता माननीय डॉ राजेन्द्र हरमुख जी की गरिमामयी उपस्थित में संपन्न होगा
