Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

24 नक्सलवादियों ने किया आत्मसमर्पण, जानिए पूरा मामला !

बीजापुर : छत्तीसगढ़ राज्य में नक्सलवाद के विरुद्ध लड़ाई लगभग अंतिम चरण पर है। पिछले सात दिनों से बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर स्थित कर्रेगट्टा की पहाड़ियों में नक्सलवादियों के विरुद्ध बड़ा ऑपरेशन जारी किया गया है। इसी बीच पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई है। सरकार की “नियद नेल्लानार” योजना और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर 24 नक्सलवादियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। इन नक्सलवादियों में से 14 पर कुल 28.50 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलवादी फायरिंग, आईडी ब्लास्ट, आगजनी जैसी हिंसक घटनाओं में शामिल रहे हैं।

 

आत्मसमर्पण करने वाले 24 नक्सलवादियों को पुलिस अधिकारियों ने 50-50 हजार रुपये की नगद राशि प्रदान कि है। यह आत्मसमर्पण पुलिस के समक्ष CRPF डीआईजी देवेन्द्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूलेण्डन यार्क, DSP शरद जायसवाल और उप पुलिस अधीक्षक विनीत साहू की मौजूदगी में हुआ। बता दें कि वर्ष 2025 में अब तक कुल 203 नक्सलवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर चुके हैं। जिसके अलावा 213 नक्सलवादियों को गिरफ्तार किया गया और 90 नक्सलवादियों को अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबल के जवानों ने मार गिराया है।

Exit mobile version