ब्रम्हदेव पटेल ‘पाठक की पाती’
ब्रम्हदेव पटेल ने समाज के सम्मानीय पदाधिकारियों एंव सदस्यों से निवेदन किया है कि छ.ग. मरार पटेल महासंग द्वारा आयोजित 24 अक्टूबर 2021 रविवार इंडोर स्टेडियम रायपुर मे भव्य महासम्मेलन के लिए पूरे प्रदेश मे जिला, तहसील, ब्लाक,के चौक चौराहों मे एडवरटाइजिंग के लिए उंचे स्थान एंव उचित जगह मे बेनर पोष्टर लगाने की बात कही ।
उन्होंने कहाँ की कार्यक्रम हमारे मरार पटेल समाज के लिए महायज्ञ है,तन मन,धन से हमे आहुति देना है, ताकि हमारे मरार समाज के संगठन शक्ति को जन जन तक पहूंचा ना है,और सरकार को बताना है कि मरार समाज अब जाग गया है,मरार समाज के विकास के लिए किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।
श्री पटेल ने समाज के सदस्यों से कहा की हमे विश्वास है, आप सब ईमानदारी के साथ अच्छे कार्य कर रहे हैं, इस महासम्मेलन को सफल बनाए एंव इतिहास रचने के लिए जी जान से लग जाए हम बोल नही रहे हैं हम भी जी जान से लगे हुए हैं। जय शाकम्भरी -जय मरार आपका अपना ही, ब्रम्ह देव पटेल -प्रदेश प्रमुख सलाहकार महासंग, प्रदेश संरक्षक मरार पटेल समाज छ.ग.।