Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

जनदर्शन में 221 आवेदनो का किया गया निराकरण

बालोद : आम जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने तथा उनके सहुलियत को ध्यान में रखते हुए कलेक्टोरेट बालोद में सप्ताह के प्रत्येक कार्य दिवसों में आयोजित होने वाली जनदर्शन में अब तक प्राप्त कुल 302 आवेदनों मे से 221 आवेदनों का समूचित निराकरण किया गया हैै। अधिकारियो ने बताया कि 81 आवेदन निराकरण हेतु शेष रह गए हैं। इन सभी आवेदनों के समुचित निराकरण की कार्रवाई जारी है, शीघ्र ही शेष सभी आवेदनो का भी निराकरण सुनिश्चित कर लिया जाएगा।

कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार आम जनता को तत्काल राहत पहुंचाने हेतु अवकाश के दिनो को छोड़कर प्रतिदिन आयोजित होने वाली इस जनदर्शन के माध्यम से आम लोगो की समस्याओं का शीघ्र निराकरण होने से आवेदको में हर्ष व्याप्त है। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए इस नई व्यवस्था का अच्छा प्रतिसाद भी मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डांॅ. गौरव कुमार सिंह के द्वारा आम जनता की सहुलियत को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के तत्काल बाद 04 जुलाई से सप्ताह के प्रत्येक कार्य दिवसोें में कलेक्टोरेट बालोद में जनदर्शन आयोजित करने की नई व्यवस्था शुरू की गई है।

कलेक्टर डाॅ. सिंह ने आज जनदर्शन में पहुंचे लोगो से बातचीत कर उनके समस्याओ के संबंध में जानकारी ली। उन्होनें मौके पर उपस्थित अधिकारियों को तलब कर प्राप्त आवेदनो के शीघ्र निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जनदर्शन के माध्यम से प्राप्त आवेदनों का निराकरण होने पर संबंधित आवेदकों से बातचीत कर वास्तविक स्थिति की जानकारी लेने के निर्देश भी दिए। जनदर्शन में आज जिला पंचायत कीे मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, एडीएम श्री योगेन्द्र श्रीवास, संयुक्त कलेक्टर श्री अभिषेक दीवान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version