Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

22 सालों से निरंतर सेवा देकर पदोन्नत में देउरझाल गए ऐम के साहू को सरपंच ने दी सम्मान कर विदाई

26/2 /2022 को ग्राम पंचायत रानीतराई एवं शाला विकास समिति के सदस्यों के द्वारा प्राथमिक शाला में पदस्थ श्री एम के साहू का पदोन्नत होकर प्रधान पाठक देउरझाल में पदस्थ होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना किया गया उसके बाद स्वागत भाषण वर्तमान प्रधान पाठक श्रीमती भारती टंडन के द्वारा दिया गया।

इस अवसर पर सरपंच निर्मल जैन ने साल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया निर्मल जैन ने साहू जी के सरल व्यवहार के बारे में बताया एवं 22 सालों से निरंतर सेवा देकर हमारे गांव के बच्चों का बौद्धिक शारीरिक विकास किया और उनका आज इस समाज में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया इसके लिए उनका बहुत-बहुत आभार माना ।

उपसरपंच सुआंजना चक्रधारी ने साहू सर का बहुत-बहुत आभार माना कि साहू जी के द्वारा बच्चों का बहुत ही सरल स्वभाव और उनके द्वारा बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए बच्चों में जो उत्साह था उनके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया श्री साहू जी ने अपने बीते हुए पलों को याद किया एवं बच्चों से खेल और स्कूल के सभी गतिविधियों में आगे बढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया।

स्कूल के सभी बच्चों एवं समिति के सदस्यों के द्वारा श्री साहू जी का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान विदा किया।

एवं महेश्वरी चंदनिया शिक्षिका के द्वारा आभार व्यक्त किया।

विदाई कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम के प्रमुख सरपंच निर्मल जैन उप सरपंच सुअंजना चक्रधारी शाला विकास समिति के अध्यक्ष कोमिन चक्रधारी पंच गण श्रीमती पेमीन ठाकुर ममता पारधी, राधिका पारधी, सरोज साहू, जूनिया बाई खिलवाड़, रुकमणी वर्मा, मंजू लता अंगारे, श्यामबाई अंगारे एवं श्रीमती शिवकुमारी साहू उपस्थित थे।

साथ ही ग्राम के लक्ष्मी चक्रधारी, प्रिया चक्रधारी, मोना विश्वकर्मा, अनीता, राजेश्वरी चक्रधारी, धनेश्वरी जोशी, कांति साहू, मधु मेश्राम, योगेश्वरी, किरण, रानू आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version