Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

20 किंटल धान खरीदी के सीएम की घोषणा एतिहासिक निर्णय – विधायक यशोदा

 

20 किंटल धान खरीदी के सीएम की घोषणा एतिहासिक निर्णय – विधायक यशोदा

प्रदीप बोरकर खैरागढ़ । छग में समर्थन मूल्य में धान खरीदी प्रक्रिया में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा एक एकड़ में अगली खरीदी में 20 क्विंटल धान खरीदे जाने की घोषणा और स्वीकृति पर विधायक यशोदा वर्मा ने आभार जताते कहा कि बिना मांगें प्रदेश के किसानों को मुख्यमंत्री ने बड़ी सौगात देते फिर से किसानों की सरकार होने का दावा पूरा किया है। विधायक वर्मा ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार संवेदनशील सरकार होने के साथ साथ भरोसे की सरकार लगातार साबित हो रही है। बघेल सरकार ने प्रदेश केलिए जितनी योजनाएँ शुरू की सभी का फायदा प्रदेश के लोगों को मिल रहा है। प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी करने से किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा । तो दूसरी ओर किसानों का पूरा धान धान खरीदी केन्द्रों में समर्थन मूल्य में ही बिक सकेगा । इससे अतिरिक्त धान को बाजार में बेचने की जरूरत नही पड़ेगी । किसानों को अधिक उत्पादन के बाद अपनी उपज का पूरा दाम मिलेगा । इससे धान का रकबा बढ़ेगा । किसानों की आय में बढ़ोत्तरी होगी । किसान खुशहाल होंगे तो पूरा प्रदेश खुशहाल होगा। विधायक यशोदा वर्मा ने मुख्यमंत्री के निर्णय को एतिहासिक कदम बताते किसानों की ओर से आभार जताया।

Exit mobile version