Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

जेवरात चोरी करनी वाली 2 महिलाएं गिरफ्तार

दुर्ग : जामुल में स्थित ज्वेलरी शॉप में दो महिलाएं ग्राहक बनकर अंदर गईं और ज्वेलरी पार कर दी। और महिलाएं को यह नहीं पता था कि सीसीटीवी कैमरे में उनकी हर एक हरकत कैद हो रही है। पुलिस ने 2 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

थाना जामुल प्रभारी याकूब मेमन ने बताया कि कुरुद गांव में कानन ज्वेलर्स के यहां कि 1 अक्टूबर 2022 को चोरी की शिकायत मिली थी। पुलिस जब जांच करने पहुंची दुकान दार ने बताया कि उसके यहां से 7.5 ग्राम वजनी सोने की फुल्ली जिसकी कीमत 45 हजार रुपए है चोरी हो गई हैं।

पुलिस ने बिना समय गवाए दुकान की पूरी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि दो महिलाएं सुबह 11.45 बजे दुकान कुछ खरीदने आई हैं। दोनों मिलकर दुकानदार को भ्रमित किया और पलक झपकते ही फुल्ली से भरा हुआ पैकेट चुरा लिया।

फुटेज के आधार पर महिलाओं का फुटेज निकाला गया और उसके बाद लोगों से पूछताछ की गई। पूछताछ में पता चला कि एक महिला का नाम ए मीना (27वर्ष) पति कमल कुमार सेक्टर 11 जोन 1 देना बैंक के पीछे निवासी है। और दूसरी महिला का नाम एस नीला उर्फ कुंडी राव (32वर्ष) पति दिवाकर राव है। ये छावनी थाना अंतर्गत कैंप 1 गुरुद्वारा के पास रहती है। पुलिस ने दोनों महिलाओं को पकड़कर उनके पास से चोरी का माल जब्त कर लिया है।

Exit mobile version