Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

मुठभेड़ में 2 इनामी नक्सली ढेर, शव बरामद, सर्चिंग अभियान के दौरान हुई थी फायरिंग

मुठभेड़ में 2 इनामी नक्सली ढेर, शव बरामद, सर्चिंग अभियान के दौरान हुई थी फायरिंग

दंतेवाड़ा : लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के मद्देनजर सुरक्षा और कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए दंतेवाड़ा जिला सहित सरहदी क्षेत्रों में पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. और पुलिस महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप (एडीजी) के मार्गदर्शन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। टीम ने मंगलवार को हुई मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों का शव बरामद कर लिया है।

दरअसल, 19 मार्च को दंतेवाड़ा से थाना किरन्दुल क्षेत्रान्तर्गत पुरंगेल गमपुर के जंगल में सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी और बस्तर फाइटर्स दंतेवाड़ा समेत सीआरपीएफ 111, 230, 231 बटालियन की यंग प्लाटून की संयुक्त टीम उप पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार उइके के नेतृत्व में नक्सल गश्त सर्चिंग अभियान पर निकली थी।

इस दौरान थाना किरंदुल अंतर्गत पुरंगेल और गमपुर के जंगल पहाड़ी के बीच पहले से ऐम्बुश लगाकर बैठे नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी पर अवैध हथियारों से अंधाधुंध फायरिंग शुरू की गई। पुलिस बल द्वारा सुरक्षित आड़ लेकर नक्सलियों पर जवाबी फ़ायरिंग कार्रवाई की गई। इसमें पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल झाड़ी की आड़ लेकर भाग निकले। जिसके बाद पुलिस पार्टी के द्वारा सर्च करने पर एक पुरुष माओवादी और एक महिला माओवादी का शव बरामद हुआ।

मारे गये महिला नक्सली की पहचान डोडी लक्खे उर्फ माड़वी लक्खे मिलिट्री प्लाटून नंबर 24 सदस्य/ केरलापाल KAMS अध्यक्ष/ एसीएम (एरिया कमेटी सदस्य) के रूप में हुई है। उक्त नक्सली के उपर शासन द्वारा 5 लाख रुपये का ईनाम है। वहीं मारी गई महिला नक्सली विभिन्न नक्सली घटनाओं में शामिल जिसके खिलाफ जिला दंतेवाड़ा और सुकमा में कुल 5 अपराध दर्ज है।

Exit mobile version