Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

2 दोस्तों ने किया दोस्त की हत्या, हुआ था पानी लाने पर विवाद

गरियाबंद : मैनपुर थाना क्षेत्र, मैनपुर पुलिस को बोइरगांव के पास एक लाश पड़ी रहनी की सूचना सूचक से प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस की टीम तत्काल पहुंची और पाया कि खून से लथपथ लाश गांव के मंगलूराम की लाश उसी के घर के बाहर लावारिश हालत में पड़ी हुई थी, उसके शरीर पर चोट लगने के निशान थे और बगल में एक टंगीया भी पड़ा हुआ है, पुलिस ने पंचनामा पश्चात मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की।



बता दे की पुलिस ने शक के आधार पर बेहराडीह के मोहन नेताम ओर रोहित यादव से पूछताछ की है की दोनों मृतक मंगलू राम के घनिष्ठ मित्र थे और वारदात से पहले तीनो जंगल मे एक साथ देखे गए थे, पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए दोस्त की हत्या करना स्वीकार कर लिया है।



जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि घटना से पहले तीनो दोस्त जंगल मे एक साथ मौजूद थे, मृतक ने पानी लाने पर उनसे विवाद शुरू किया और गाली गलौच भी किया, जिससे गुस्से में आकर उन्होंने टँगीया से उस पर प्राणघातक हमला कर दिया, फिर मौत हो गई उसके बाद शव को घसीटते हुए उसके घर के बाहर फेंक दिया।



पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा अपना जुर्म कबूल कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version