पत्थलगांव : जशपुर पत्थलगांव के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कोरोना बम फटा है, जांच में 19 बालिकाएं कोरोना मिली हैं। जिसके बाद से सम्पर्क में आए छात्राओं का सैंपल लिया जा रहा है। बता दे की सभी को स्कूल प्रांगड़ में आइसोलेट किया गया। यह महादेवडांड़ गांव की घटना है।
कोरोना बुलेटिन कल 493 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, वहीं 631 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए। फ़िलहाल सबसे ज्यादा मरीज छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में एक्टिव है।