रायपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख श्री मोहन भागवत 19 नवंबर को एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. वे बिलासपुर के पास स्थित पर्यटक स्थल मदकू द्वीप में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम में 100 से अधिक घोस वर्ग के स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में प्रदर्शन करेंगे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोलकाता से श्री मोहन भागवत हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टरमिनल एक्सप्रेस से रायपुर पहुंच रहे है. वे शाम 7 बजे तक मदकूदीप में रहेंगे. रायपुर आने के बाद वे जागृति मंडल में विश्राम करेंगे. 20 नवंबर को वे एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
