Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

18 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में, तर्रा में हुआ मुख्य्मंत्री विवाह योजना से शानदार सामूहिक विवाह

संतोष देवांगन/दुर्ग पाटन : पाटन ब्लॉक के ग्राम तर्रा में आज होली के ठीक 2 दिवस पूर्व महिला एवं बाल विकास विभाग के समस्त अधिकारीयों कर्मचारियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और बहनों ने मिलकर अपना सहयोग प्रदान करते हुए 18 वर वधु कि जोड़ियों को वैवाहिक बंधन में बांधा।

बतादे कि कोरोना संक्रमण काल के चलते लंबे समय बाद पाटन अंचल में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना कार्यक्रम आयोजित हुई। इस अवसर पर 18 जोड़े हिन्दू रीतिरिवाज मंत्रोच्चार के साथ सात फेरे लिए।

महिला एवं बाल विकास जामगांव एम परियोजना अंतर्गत ग्राम तर्रा के लता कुंज में 18 जोड़े वर-वधुओं का सामूहिक विवाह हुआ। कार्यक्रम स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चार कर परंपरानुसार विवाह के सभी रस्मे निभाते हुए 18 जोड़ियों का शानदार विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. वहीं शादी समारोह में नव दम्पति जोड़ों को विभाग द्वारा उपहार स्वरूप सामग्री व नकद राशि व चेक व वैवाहिक सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।

बतादे कि तर्रा में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में सभी 18 वर वधु अपने परिजनों के साथ तय शेडूल अनुसार सुबह ही विवाह स्थल पर पहुंच गए थे. विभाग और वर वधु पक्ष के तरफ से सभी बारतियों का दोपहर जोरदार गाजे बाजे के साथ बरातियों का स्वागत किया ततपश्चात् वर वधु को मंडप में बैठाकर हिन्दू रीतिरिवाज और मन्त्रोंपचार के साथ विवाह संपन्न किया।

“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” के द्वारा वैवाहिक कार्यक्रम में पहुंचे लोगों से इस कार्यक्रम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यहाँ कि शादी बिलकुल घर के कार्यक्रम सामान था. सभी लोग बहुत खुश थे. और समय पर सभी को नास्ता चाय व समय पर भोजन मिल गया. भोजन के सम्बन्ध में पूछे जाने पर वर वधु पक्ष के लोगों ने कहां कि भोजन बहुत ही स्वादिस्ट बना था और मिठाई, सलाद, पापड़, पूड़ी, चावल, दाल, सब्जी सभी भरपूर रहा किसी को कोई कमी नहीं हुई।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जनपद पंचायत में भी विभागीय मीटिंग रखी गई थी फिर भी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियो ने विषम परिस्थिति पर भी समय निकाल कर वैवाहिक स्थल तर्रा पहुंचे और नव दम्पतियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। हालांकि कुछ लोग वहां दूसरी मंशा से गए थे पर वे अपने कार्य में सफल नहीं हो पाया इस लिये इस शासन के द्वारा किये गए बेहतरीन कार्यक्रम को अव्यवस्था का नाम देते हुए विभाग कि इस शानदार कार्यक्रम को स्वार्थ वश अव्यवस्था बता रहे हैं।

इस शानदार सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम में वर वधू को आशीर्वाद देने जनपद अध्यक्ष पाटन कि रामबाई सिन्हा, परियोजना अधिकारी सुनीता सिंह, प्रवेक्षक संध्या सिंह, अंजू ठाकुर, जनपद सदस्य डागेश्वरी धनकर, विमला कोसरे, महिला कांग्रेस प्रवक्ता संतोषी तिवारी जी सहित बड़ी संख्या में विभाग के कर्मचारी,संतोष यादव,सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कि सभी बहने व वर और वधु पक्ष के लोग व ग्रामीणजन आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version