शिक्षक ने विद्यालय को साउंड सिस्टम दान किया
मनुष्य अपने लिए जीते हैं कुछ ऐसे व्यक्ति है जो समाज कल्याण के हित में कार्य करते हैं ऐसे ही एक प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला चंगोरी के प्रधान पाठक विरेंद्र कुमार साहू है जो पूर्व में शासकीय प्राथमिक शाला खुड़मुड़ी में विगत 16 (सोलह) वर्षों से पदस्थ थे।
शिक्षक विरेंद्र कुमार साहू पूर्व में पदस्थ विद्यालय के बच्चों एवं विद्यालय के विकास के लिए साउंड सिस्टम दान किया। संस्था के प्रधान पाठक ने विरेंद्र कुमार साहू शिक्षक को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर संस्था के प्रधान पाठक श्री गोपाल देवांगन, संकुल समन्वयक श्री सालिक राम ठाकुर, पूर्व माध्यमिक शाला खुडमुडी के प्रधान पाठक श्री चंद्रशेखर वर्मा सर, कीर्ति मनसाना, गोपेंद्र धुरंधर शेष नारायण निषाद भूपेंद्र वर्मा लेखन शिवारे चुंम्मन सिन्हा पूर्व माध्यमिक तुलसी के प्रधान पाठक श्री लोक चंद्र वर्मा, रसोईया स्वीपर एवं शाला के सभी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही