112 ने बचाई युवक की जिंदगी – पत्नी के मायके जाने पर पति ने आत्महत्या की कोशिश, फिर जो हुआ

कई बार खाकी वर्दी वाले अपने कामों से लोगों को स्वेच्छा से ही सलाम करने का अवसर प्रदान कर देते हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़”

बिलासपुर – दोपहर बाद 3 बजे एक युवक की फांसी लगाने की सूचना मिलने पर 112 के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और युवक की जान बचा ली। पुलिस जब पहुंची तब तक युवक फंदा तैयार कर उसे गले में डालने की कोशिश कर रहा था। ग्राम पंचायत खुरदूर में रहने वाले एक युवक के फांसी लगाने की सूचना 112 को मिली थी।

यह भी पढ़े … बेटी घर में नहीं आनी चाहिए आ गई तो मैं उसकी हत्या कर दूंगा, बेटी पैदा होने पर पत्नी को धमकाने लगा पति और फिर जो हुआ…

दरवाजा अंदर से बंद नहीं था बल्कि कुछ सामान रखकर बंद किया था। इसके चलते पुलिस युवक की जान बचाने में सफल हो पाई। 112 के कर्मचारियों ने सक्रियता दिखाते हुए मिनट में बताए गए पते पर पहुंच गए और देखा कि कमरे के अंदर एक युवक गले में फंदा डाल रहा है। इस पर थाना कोटा पुलिस कर्मी 112 श्याम लाल सोनवानी, व प्रधान आरक्षक कमलेश सिंह ,पायलट मोनू जायसवाल ने दरवाजा खोला और युवक को बचा लिया।

यह भी पढ़े … वाणी कपूर ने बधाई दी कपिल शर्मा को तीसरे बच्चे की, अक्षय कुमार के उड़े होश

112 के बारे में जो ‘बस एक कदम दूर’ की जो बात कही गई है, युवक के परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व युवक की पत्नी आपसी विवाद के चलते मायके चली गई थी। अभी तक नहीं लौटी तो निराश युवक ने आत्महत्या का प्लान बनाया। उसकी मां ने दरवाजा बंद देखा और नहीं खोलने पर पड़ोसी के मोबाइल की मदद से पुलिस कंट्रोल रूम सूचना दी। इस पर पुलिस ने त्वरित पहुंचकर उसकी जान बचा ली। वह आज पूरी तरह चरितार्थ होते नजर आई। पुलिस की सक्रियता ने एक जिंदगी बचा ली। वहीं लोगों में भी पुलिस के प्रति सम्मान की भावना बढ़ गई।

Chhattisgarh24News.Com के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करना न भूलें 👇

 https://whatsapp.com/channel/0029Va4mCdjL7UVLuM2mkj0Q 
RELATED ARTICLES

Video News

विधानसभा चुनाव 2023

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।