रायपुर- किसान भाइयों और बहनों को खेती में नई तकनीकों, नवाचारों की जानकारी और उनकी आय बढ़ाने के उद्देश्य से एक कदम और आगे बढ़ाए जाने के साथ ही किसानों की ज्ञान को बढ़ाने के लिए ‘फार्मटेक एशिया’ कृषि सम्मेलन के माध्यम से विभिन्न विषयों पर कृषि तकनीकी की जानकारियां उपलब्ध कराएंगे।
बतादे की ‘फार्मटेक एशिया’ द्वारा कृषि महाविद्यालय ग्राउंड, आईजीकेवी (IGKV) विश्वविद्यालय, रायपुर छत्तीसगढ़ में 11-12-13 एवं 14 मार्च 2022 को ‘फार्मटेक एशिया’ छत्तीसगढ़ की प्रमुख कृषि प्रदर्शनी में किसान भाइयों और बहनों को खेती में नई तकनीकों और नवाचारों की जानकारी जाएगी, यह प्रदर्शनी में प्रवेश पूरी तरह से निशुल्क है. एवं सुबह 10 बजे शाम 6 बजे तक इस प्रदर्शनी में किसान भाई बहन पहुंचकर भाग ले सकते है।
इस प्रदर्शनी में ‘फार्मटेक एशिया’ राज्य सहकारी संघ के डायरेक्टर श्री संदीप श्रीवास्तव जी ने राज्य के सभी किसान भाइयों , किसान समूह से अनुरोध करते है हुए कहाँ है की प्रदर्शनी में खेती के नई तकनीकों और नवाचारों के बारे में सीखकर किसान अपनी आय ज्यादा बढ़ा सकेंगे इस कृषि तकनीकी सम्मेलन में किसान मित्र अधिक से अधिक संख्या में प्रदर्शनी में पहुंचकर सम्मेलन का लाभ उठाएं।