Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने दी बिलासपुर को 3 बड़ी सौगात, किया लोकार्पण

रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बिलासपुर प्रवास के दौरान 107 करोड़ रुपये की लागत से बने 1620 मीटर लंबे तिफरा फ्लाई ओवर ब्रिज और 26 करोड़ 83 लाख रूपये की लागत से व्यवस्थित और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित व्यापार विहार स्मार्ट रोड का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा साढ़े तीन एकड़ में 6 करोड़ 77 लाख रूपये की लागत से निर्मित डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्लेनेटोरियम का उपहार दिया, जहां शहरवासियों को दिन में ही आकाशीय नज़ारे के अवलोकन के साथ विज्ञान तथा खगोलशास्त्र के बारे में जानकारी मिल सकेगी।



बिलासपुर-रायपुर मार्ग में काफी लंबे समय से तिफरा रेलवे क्रासिंग में व्यवस्थित और चौड़े फ्लाईओवर ब्रिज की ज़रूरत महसूस की जा रही थी। तिफरा छोर से स्वर्गीय जमुना प्रसाद वर्मा कॉलेज तक 1620 मीटर की लंबाई में तिफरा फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण 107 करोड़ 49 लाख रूपये की लागत से नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा किया गया है।



इस रेलवे क्रासिंग पर पहले भी एक ओवर ब्रिज का निर्माण किया गया था, लेकिन ब्रिज के सामने ही चौक होने और ब्रिज की चौड़ाई कम होने के कारण चौक के चारों ओर तथा ब्रिज में आए दिन जाम का सामना करना पड़ता था। अब इस नये फ्लाई ओवर ब्रिज के बन जाने से महाराणा प्रताप चौक और तिफरा छोर में जाम से मुक्ति मिल जाएगी। साथ ही रायपुर मार्ग को बिलासपुर शहर से जोड़ने वाले इस ब्रिज से शहरवासियों के साथ ही साथ उन तमाम राहगीरों को भी राहत मिलेगी, जो एनएच 130 का उपयोग आवागमन के लिए करते हैं।

Exit mobile version