Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

शराब पीने पर 10 हजार रूपए का जुर्माना और बताने वाले को 5 हजार रूपए का ईनाम

ब्यूरो रिपोर्ट, कोरबा : छत्तीसगढ़ राज्य में शराबबंदी को लेकर एक तरफ राजनीति हो रही है तो कुछ समाजसेवी आंदोलन कर रहे हैं। और इस बीच छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा ब्लॉक के सलोरा गांव में शराबबंदी हो गई है। ये शराबबंदी किसी और ने नहीं बल्कि गांव के ही लोगों ने कर दी है। गांव वालो का कहना है कि गांव में बच्चे नशे का शिकार हो रहे थे। जिसके रोकने के लिए शराबबंदी करना जरूरी था।

गांव की महिलाओं ने ना सिर्फ शराबबंदी का फैसला किया है बल्कि वे गांव के हर कोने कोने में नजर भी बनाई हुई हैं। ग्राम सलोरा के सरपंच के साथ मिलकर गांववालों ने खास फैसला करते हुए शराब बेचते पाए जाने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूलने का नियम बनाया है।

और साथ ही शराब बेचने वाले के बारे में बताने वालों के लिए 5 हजार रुपये का इनाम की घोषणा है। शराब खरीदने पर 10 हजार रुपये और गांव के सार्वजनिक जगहों या किसी भी समारोह में शराब पीते पाए जाने पर 5 हजार रुपये की जुर्माना राशि तय की है। गांव के सभी महिलाओं और युवाआों ने मिलकर ये निर्णय लिया है।

 

Exit mobile version