10 अक्टूबर को 8 प्रकोष्ठ,11 राज एवं 8 मंडल के पदाधिकारियों और कार्यकारिणियों की बैठक

रायपुर जिला देवांगन समाज का त्रिवर्षीय कार्यकाल का द्वितीय बैठक दिनांक 10 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को ,स्थान राम जानकी मंदिर प्रांगण ,देवांगन समाज भवन श्रृंगारपुर जिला बलौदाबाजार भाटापारा में होगा आयोजित

प्रति,

सादर सीताराम – मान्यवर समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य जी, रायपुर जिला देवांगन समाज अन्तर्गत सभी 52 सदस्यगण व 11 राज 8 मंडल के अध्यक्ष/सचिव एवं राज और मंडल के सभी पदाधिकारी, कार्यकारिणी, सदस्यगण आप सभी को आमंत्रित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा हैं कि रायपुर जिला देवांगन समाज का त्रिवर्षीय कार्यकाल का द्वितीय बैठक दिनांक 10 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को ,स्थान – राम जानकी मंदिर प्रांगण ,देवांगन समाज भवन श्रृंगारपुर जिला बलौदाबाजार भाटापारा में दोपहर 12 बजे रखा गया हैं।


इस बैठक में रायपुर जिला देवांगन समाज के अंतर्गत 8 प्रकोष्ठ ,11 राज एवं 8 मंडल के अध्यक्ष/सचिव से निवेदन हैं कि अपने सभी पदाधिकारियों और कार्यकारिणियों सहित बैठक में उपस्थित होने की कृपा करें
इस बैठक में निम्नांकित विषयो पर चर्चा कर निर्णय लिए जाएंगे
1 -: पूर्व पदाधिकारियो के द्वारा सौपीगई दस्तावेजो की जानकारी
2 -: रायपुर जिला देवांगन समाज के द्वारा निर्मित प्रकोष्ठों के कार्यकारणीयो की घोषणा
3 -: बैठक में सहयोगदाताओ का सम्मान
4 -: प्रदेश स्तरीय परिचय सम्मेलन 2021 के आयोजन की रूप रेखा निर्धारण कर तारीख तय करना
5 -: रायपुर महानगर देवांगन समाज एवं 7 मंडल के हस्ताक्षर युक्त प्राप्त पत्र के विषय मे चर्चा
6 -:प्राप्त आवेदन के संदर्भ में चर्चा
7 -: अध्यक्ष महोदय की अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा
अतः आप सभी सामाजिक बन्धुओ से विनम्र आग्रह हैं कि इस बैठक में शासन द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए अपनी उपस्थिति प्रदान करने की कृपा करें। उक्त जानकारी ईश्वरलाल देवांगन-अध्यक्ष, मनोहर देवांगन-सचिव रायपुर जिला देवांगन समाज दोपहर को भोजन की व्यवस्था है।

(“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” में अपनी ख़बरों को इस WhatsApp 9406414023 नंबर पर जरूर पोस्ट करे व रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क करें )

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।