Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

गौण खनिजों का अवैध परिवहन करते हुए 04 हाईवा वाहन जप्त

खनिज विभाग की रात्रिकालीन कार्यवाही

गरियाबंद। खनिज अमला द्वारा 23 दिसम्बर रात्रि में 04 हाईवा को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते जप्त किया गया। रात्रि में फिंगेश्वर सूखानदी रेत खदान से 02 हाइवा को जप्त किया गया। हाईवा कमांक सीजी 04 एनके 5588 चालक लाला यादव निवासी रकरी जिला रीवा मालिक चंद्र कमल सिंघानिया निवासी टाटीबंध रायपुर को फिगेश्वर रेत खदान से जप्त कर थाना फिगेश्वर की अभिरक्षा में रखा गया है।

फिगेश्वर रेत खदान से हाईवा सीजी 04 एनएच 0425 चालक दीपक निषाद निवासी दुलना एवं वाहन मालिक विनोद कुमार साहू निवासी दुलना जिला रायपुर को जप्त कर राजिम पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।
सिंधौरी चौबेंबांधा रेत खदान से 02 हाईवा सीजी 07 सीएल 9025 चालक संजय गुप्ता निवासी पथरिया मालिक शोभाराम साहू निवासी भिलाई और हाईवा सीजी 04 क्यु ए 7233 चालक महेन्द्र सोनवानी निवासी पहंदा मालिक भरत लाल निवासी पहुंदा को जप्त कर थाना राजिम की अभिरक्षा में रखा गया है।
सभी वाहनों पर छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जावेगी। उपरोक्त कार्यवाही में सहा. खनि अधिकारी एफ.एल. नागेश, नगर सैनिक राजेश भारद्वाज एवं लाकेश साहु, वाहन चालक नंद कुमार साहु, शामिल रहे।
Exit mobile version