Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

हायर सेकेंडरी स्कूल कोसमर्रा में छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह

निर्मल पटेल की रिपोर्ट 

डाही-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसमर्रा में छात्र संघ के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ।शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि महेन्द्र यादव अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष महेंद्र यादव एवं सदस्य गणों ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। छात्रों को संबोधित करते हुए संरक्षक पालक समिति उत्तम कुमार साहू ने कहा कि विद्यार्थी स्वयं अनुशासित होकर अपने विद्यालय का नाम रोशन कर सकते हैं।



प्राचार्य श्री भरत का साहू ने कहा कि पद पाना आसान है लेकिन उसका निर्वहन करना बहुत कठिन है बालकृष्ण साहू ने कहा कि अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहें छात्रसंघ प्रभारी वासुदेव कुमार सोनबेर ने कहा कि विद्यालय के सफल संचालन में छात्र संघ के पदाधिकारी अनुशासन पर्यावरण संरक्षण खेल सांस्कृतिक कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और एक आदर्श विद्यालय बनाने के लिए छात्र संघ के अध्यक्ष के रूप में चेतनानंद साहू ,उपाध्यक्ष कुमारी लिशा साहू , सचिव टेमन लाल साहू , सह सचिव कु जागृति, छात्रा प्रतिनिधि डालेश्वरी, रागिनी, खेल प्रमुख कुंदन ,अनुशासन प्रमुख कुमारी रीना यादव, सांस्कृतिक प्रमुख वर्षा चावरे ,स्वच्छता प्रमुख दीपमाला , पर्यावरण प्रमुख त्रिलोकनाथ, विज्ञान प्रमुख कुमारी वंदना साहू, एन एस एस प्रमुख आशीष कुमार ,स्काउट प्रमुख दीपक कुमार, रेडकास कुंज रानी ,साहित्य प्रमुख भूमिका साहू का चयन हुआ।



इस अवसर पर महेंद्र कुमार यादव अध्यक्ष प्रबंध समिति, रूपचंद साहू अध्यक्ष पालक समिति, उत्तम कुमार साहू संरक्षक पालक समिति, सह संरक्षक ओम प्रकाश साहू ने कहा कि विद्यालय की पहचान छात्र-छात्राओं के द्वारा किए गए कार्यों के कारण पहचाने जाते हैं। छात्र-छात्राएं अनुशासन में रहकर प्रावीण्य में हमारे विद्यालय का नाम रोशन करे। आभार व्यक्त पुष्पेंद्र गुरु ने किया। इस अवसर पर चैतराम साहू ,रविंद्र बंदे ,मानसिंह संतोष जगताप ,महेंद्र पाठक ,नरेश कुमार, अनिल कुमार साहू ,हरिश्चंद्र नेताम ,नंदेश्वरी जोशी ,किरण मनहर, प्रमोद बैस सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए।

Exit mobile version