Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

हथियार देखकर लोगों के उड़े होश, तलवार-खंजर समेत 90 हथियार जब्त

धुले: महाराष्ट्र (Maharashtra) के धुले जिले (Dhule) में पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं. धुले में एक स्कॉर्पियो से 90 धारदार हथियार मिले हैं. जिसमें 89 तलवार और एक खंजर है. बताया जा रहा है कि ये हथियार राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से आ रहे थे और इसे महाराष्ट्र के जालना में ले जाया जा रहा था. पुलिस (Maharashtra Police) ने चार लोगों को गिरफ़्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक वाहन से 7,13,600 रुपए के मूल्य की 89 तलवारें और 1 खंजर बरामद किया गया है. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि आगामी दिनों में जालना के पास औरंगाबाद में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे की जनसभा होने वाली है, जो फिलहाल लाउडस्पीकर विवाद को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं।

जानकारी के मुताबिक, धुले पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हथियारों का एक बड़ा जखीरा राजस्थान से महाराष्ट्र को आ रहा है. धुले पुलिस ने सूचना मिलते ही सारी तैयारी कर ली और 4 आरोपियों को हथियारों के साथ दबोच लिया. धुले पुलिस ने मुंबई-आगरा हाईवे पर सोनगीर गांव के पास से ये बरामदगी की है।

धुले के एसपी प्रवीण पाटील ने बताया कि जालना की तरफ जा रही स्कॉर्पियो कार से पुलिस ने 89 तलवारें और 1 खंजर बरामद किया है. इन हथियारों के साथ 4 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने चारों के खिलाफ आईपीसी और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version