Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

सड़क हादसे में घायल जुड़वा बहनों की मौत

बिलासपुर; आपको बत दे की विगात दिनो तेज रफ्तार पिकअप चालक ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष की दो जुड़वा बेटियों को टक्कर मार दी थी। इसमें से एक बेटी की मौके पर ही हो गई थी मौत वही दूसरी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। 11 दिनों तक चल रहा था अपोलो अस्पताल में इलाज। इलाज के दौरान दूसरी बेटी की भी मौत हो गई।

टीआइ परिवेश तिवारी ने बताया कि तोरवा क्षेत्र के देवरीखुर्द स्थित पंचायत भवन के पास रहने वाले मिथिलेश सिंह की शगुन और पलक जुड़वा बेटी थीं। शगुन सिंह (16) 10 वीं कक्षा में पढ़ती थी और वह बीते 23 अप्रैल को अपनी जुड़वा बहन पलक सिंह के साथ ट्यूशन पढ़कर सरकंडा से राजकिशोर नगर से एक्टिवा से घर लौट रही थी। दोनों बहनें राजकिशोर नगर के ऊर्जा पार्क मोड़ के पास पहुंची थी की  इसी दौरान तेज रफ्तार एक पिकअप चालक ने एक्टिवा को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के दिन घायल शगुन की मौत हो गई थी। पलक सिंह को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

11 दिनों तक पलक सिंह जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रही थी। लेकिन सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण दवा का असर नहीं किया। शाम को अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इलाज करने वाले डाक्टर ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मेमो सरकंडा थाना भेज दिया गया। सरकंडा पुलिस की टीम पंचनामा कार्रवाई करने मौके पर पहुंची। पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजनों को सौंप दिया गया है। वही पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version