Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

स्कूल सफाई कर्मचारियों ने लिया हड़ताल का फैसला


“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” निर्मल पटेल की रिपोर्ट

धमतरी/डांडेसरा- अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ कुरूद ब्लाक के सभी संकुल अध्यक्षों की बैठक 26 सितंबर रविवार को आज दोपहर 12 बजे खेल मैदान कुरूद में रखा गया, जिसमें उपस्थित सदस्यों के द्वारा प्रांत के आह्वान पर अक्टूबर माह में दांडी यात्रा करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया।

यह भी पढ़े… ‘जांजगीर-चांपा” अकलतरा के ‘पचरीदल्हा’ जर्जर स्कूल भवन में बच्चें पढ़ने को मजबूर – अकलतरा जनपद CEO और प्रशासन की उदाशीनता के चलते मौत को मिल रहा खुला निमंत्रण

प्रांत के आह्वान पर अक्टूबर माह में दांडी यात्रा करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का लिया फैसला

कुरूद ब्लाक के जितने भी संकुल अध्यक्ष अपने सदस्यों की सदस्यता शुल्क राशि जमा नहीं किए हैं, वे ब्लाक अध्यक्ष नुतन कुमार साहू के पास 28 सितम्बर तक जमा करने के लिए कहा गया है, उक्त बैठक में उपाध्यक्ष प्रकाश राठौर, कोषाध्यक्ष हीरालाल साहू, मीडिया प्रभारी टिकेश्वर साहू, सोसल मीडिया प्रभारी डगेश्वर पटेल, खेदूराम डहरिया, दयानंद साह, उत्तरा बाई, नोहर, चोवाराम, रामकृष्ण टण्डन, लोकेश्वर कुमार, बंशी राम बंजारे, निलम बैस, रामनारायण बम्बाडे, चम्मन सहित 15 संकुल के अध्यक्ष उपस्थित रहे।

Exit mobile version