Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

खाद बीज के संकट के लिये केंद्र और राज्य की सरकारों के खिलाफ किसानों ने किया प्रदर्शन

सोसायटी में खाद बीज के संकट के लिये केंद्र और राज्य की सरकारों के खिलाफ किसानों ने किया प्रदर्शन

मर्जी के बिना जैविक खाद खरीदने के लिये दबाव बनाने का किया विरोध

समितियों का चुनाव कराने और केसीसी में वस्तु खरीदने की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग

नगपुरा! छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन की नगपुरा मंडल कमेटी के आह्वान पर आज नगपुरा, बोरई, ढाबा, अंजोरा, मालूद, बेलौदी, दमोदा, खुरसुल, खुर्सीडीह, सिलोदा सहित एक दर्जन गांवों के सैकड़ों किसानों ने आज नगपुरा के चौक पर केंद्र और राज्य सरकारों के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया,

प्रदर्शनकारी किसान सोसायटी में मांग के अनुरूप खाद और बीज उपलब्ध कराने, केसीसी में वस्तु खरीदने की अनिवार्यता समाप्त करने, सोसायटी का चुनाव कराने की मांग कर रहे थे, किसान मर्जी के बिना जैविक खाद खरीदने के लिये दबाव बनाने का विरोध कर रहे थे, किसान हाथों में मांगों से संबंधित पोस्टर भी लिये थे,

छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के नगपुरा मंडल के पारखमणि साहू, विनोद देशमुख, तुकेश्वर साहू, देवशरण, लोकेश आदि के नेतृत्व में आयोजित आज के प्रदर्शन में ढालेश साहू, परमानंद यादव, बद्रीप्रसाद पारकर, बाबूलाल साहू, बंशीलाल देवांगन, प्रमोद पवांर, कल्याणसिंह ठाकुर, दीपक यादव, उत्तम चंद्राकर, झबेंद्र भूषण वैष्णव, आई के वर्मा, संतु पटेल, खोमेंद्र साहू, राजकुमार गुप्त आदि संगठन के वरिष्ठ नेता शामिल थे ।

 

Exit mobile version