Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

सुकमा बॉर्डर में पुलिस और नक्सलियों की बीच हुई जमकर मुठभेड़, ग्रेनेड लांचर बरामद

सुकमा : बीजापुर और सुकमा जिले की सिमा पर नक्सलियों और पुलिस की बीच जमकर मुठभेड़ हुई है बता दे की सर्चिंग पर निकले जवानों पर अचानक नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. कोबरा, STF, CRPF और DF के जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया है।



जानकारी के अनुसार रोज की तरह STF, CRPF, कोबरा और DF के जवानों की संयुक्त टीम को एरिया डोमिनेशन के लिए निकाला गया था, वहीं इस बीच पेगड़ापल्ली के जंगल में जब सेना(फ़ोर्स) पहुंची तो यहां पहले से ही घात लगाए बैठे माओवादियों ने जवानों पर हमला कर दिया, मुठभेड़ स्थल से बैरल ग्रेनेड लांचर और कई ज़िंदा बीजीएल सेल भी बरामद किया गया है।

Exit mobile version