Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

साहू समाज संगठित ,दानशील और अनुशासित /मुख्यमंत्री

स्वास्थ्य ,शिक्षा और अर्थ” के साथ छत्तीसगढ़ शासन स्वालंबन की ओर सकारात्मक दिशा में अग्रसर: मुख्यमंत्री

दुर्ग 10 जुलाई 2022/उन्नति के तीन प्रमुख आयाम “स्वास्थ्य ,शिक्षा और अर्थ” के साथ छत्तीसगढ़ शासन स्वालंबन की ओर सकारात्मक दिशा में अग्रसर है, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने साहू समाज संघ के वार्षिक आम सभा में यह बात अपने वक्तव्य में कही। मुख्यमंत्री यहां जिला साहू संघ दुर्ग के नवनिर्वाचित एवं मनोनीत पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे, जहां उन्होंने साहू समाज द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के निर्विरोध निर्वाचन पर समाज को बधाई दी,सर्वसम्मत से किए गए इस निर्णय को उन्होंने आज के समय में एक मील का पत्थर बताया।उन्होंने साहू समाज को संगठित ,दानशील और अनुशासित  बताते हुए समाज को एकता में पिरोने और सद्भावना से आगे पहुंचाने  का  श्रेय समाज के लोगों द्वारा निस्वार्थ भाव से सहभागिता को दिया।
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने साहू समाज के लोगों को  समाज के लिए किए जाने वाले नित्य कार्यों के अलावा, ऐसे कार्य करने की सलाह दी जोकि समाज के साथ-साथ सभी के लिए एक उदाहरण या मिसाल बन सके। इसके अलावा उन्होंने भी निर्विरोध निर्वाचन को गर्व का विषय बताया और प्रतिनिधियों को समाज के संगठन को मजबूत करने की दिशा में और बेहतर कार्य करने के लिए कहा।
इस अवसर पर साहू समाज की इस आम सभा व शपथ ग्रहण समारोह में जिला साहू संघ दुर्ग  के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री नंदलाल साहू, उपाध्यक्ष श्री कृष्ण साहू और श्रीमती दिव्या कलिहारी ने सभी सम्माननीय अतिथियों के समक्ष शपथ ली।
कार्यक्रम में श्री टहल साहू जीअध्यक्ष -छ.ग. प्रदेश साहू संघ, रायपुर, विशिष्ट अतिथि श्रीमती रमशीला साहू जी पूर्व मंत्री-महिला एवं बाल विकास समाज कल्याण, श्री दीपक ताराचंद साहू पूर्व अध्यक्ष-हस्तशिल्प विकास बोर्ड, छ.ग. शासन, श्री जागेश्वर साहू जी पूर्व मंत्री-म.प्र. शासन, डॉ. दयाराम साहू जी पूर्व विधायक-गुण्डरदेही, श्री राजेन्द्र साहू जी,श्री लखन लाल साहू महामंत्री-प्रदेश साहू संघ, रायपुर, श्री खिलावन साहू उपाध्यक्ष-प्रदेश साहू संघ, रायपुर, श्री रमेश साहू सलाहकार-प्रदेश साहू संघ, रायपुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू ,  कृषि उपज मंडी दुर्ग के अध्यक्ष अश्वनी साहू ,तहसील संघ पाटन के अध्यक्ष दिनेश साहू एवं समाज के अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Exit mobile version