Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

सरगुजा विकास प्राधिकरण उपध्याक्ष व भरतपुर सोनहत विधायक श्री गुलाब कमरो ने दी दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं

सरगुजा विकास प्राधिकरण उपध्याक्ष व भरतपुर सोनहत विधायक श्री गुलाब कमरो ने दी दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं

 

मनेंद्रगढ़    भरतपुर सोनहत विधायक श्री गुलाब कमरो ने शारदीय नवरात्रि दुर्गा अष्टमी पर प्रदेशवासियों एव क्षेत्र के लोगों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

श्री कमरो ने अपने बधाई संदेश में कहा कि, मां दुर्गा के आशीर्वाद से  प्रदेश में सुख- समृद्धि, उन्नति हो यही प्रार्थना करता हूं। दुर्गा अष्टमी के दिन मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की आराधना की जाती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव को पाने के लिए कई वर्षों तक मां पार्वती ने कठोर तप किया था, जिससे उनके शरीर का रंग काला हो गया था। जब भगवान शिव उनकी तपस्या से प्रसन्न हुए तो उन्होंने उनको गौर वर्ण का वरदान भी दिया। इससे मां पार्वती महागौरी भी कहलाईं। महाष्टमी या दुर्गा अष्टमी को व्रत करने और मां महागौरी की आराधना करने से व्यक्ति को सुख, सौभाग्य और समृद्धि भी मिलती है। सब पाप भी नष्ट हो जाते हैं।

Exit mobile version