Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

सड़क पर लड़की ने किया हद से ज्यादा ड्रामा, कार से बाहर निकलते ही पीड़ित को गालियां देना शुरू कर दी

लखनऊ में ट्रैफिक पुलिसवालों के सामने बीच सड़क पर युवती कैब ड्राइवर को पीटी थी आप सभी को याद ही होगी,

दिल्ली : अब ऐसा ही एक मामला राजधानी दिल्ली से सामने आया है, जहां एक महिला ने नशे में टल्ली महिला ने बीच सड़क पर जबरदस्ती हाईवोल्टेज हंगामा किया।


मामला ईस्ट दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के बाहर की है, जिसके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महिला के दोस्त ने उनके आगे चल रही कार को अपनी कार से टक्कर मार दी थी, जैसे ही पीड़ित ने कार से बाहर आकर महिला और उसके दोस्त को ठीक से ड्राइव करने की सलाह दी तो नशे में धुत महिला आग बबूला हो गई, उसने कार से बाहर निकलकर पीड़ित को गालियां देना शुरू कर दिया, जिसके बाद पीड़ित को पुलिस बुलानी पड़ी।


ऐसे में कुछ देर बाद मौके पर एक ट्रैफिकपुलिस कर्मी पहुंचा, लेकिन महिला को उसकी मौजूदगी का भी कोई ख्याल नहीं रहा, वह लगातार लगातार हंगामा करती रही, अपशब्द का इस्तेमाल करती रही और पुलिस के सामने पीड़ित को धमकाती रही, ऐसे में पुलिसवाला भी महिला के आगे बेबस नजर आ रहा था।


लोगों ने वीडियो को देखने के बाद तरह-तरह के रिएक्शन भी दिए हैं, एक यूजर ने लिखा है, ‘ “पहले डिलिवरी बॉय कामराज फिर लखनऊ का कैब ड्राइवर और अब राजधानी दिल्ली, इन सभी केसों में लड़कियों को खूब पब्लिसिटी मिली और आदमियों को सरेआम बेइज्जत होना पड़ा, वहीं दूसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, ‘लड़कियां प्लीज पब्लिसिटी के लिए किसी की जिंदगी बर्बाद ना करें, ‘ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ लड़की हूँ लड़ सकती हूँ और कानून कुछ नहीं बिगाड़ सकता है मेरा, ‘ सोशल मीडिया पर लड़की को गिरफ्तार करने की मांग उठ रही है।


पीड़ित ने बताया कि वह किसी निजी काम से बाहर जा रहे थे, लेकिन तभी अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के बाहर यह घटना हो गई, इस घटना पर डीसीपी ईस्ट दिल्ली प्रियंका कश्यप का कहना है कि वह मामले की जांच कराएंगी, मामले में एक्शन भी लेंगी, वायरल वीडियो में पता चल रहा है कि जिस कार में नशे में धुत महिला सवार थी उसके डैशबोर्ड पर किसी अधिकारी की कैप रखी हुई थी, अंदाजा लगाया जा रहा है कि स्टाफ की कार होने की वजह से पुलिस ने मामले को रफा-दफा कर महिला को उसके घर भेज दिया होगा।
Exit mobile version