Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

संकुल समन्वयक श्री ललित बिजौरा ने किया मगरघटा स्कूल का अवलोकन

” संकुल समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने किया मगरघटा स्कूल का अवलोकन” ” कक्षा 1ली के बच्चों को गतिविधि के माध्यम से सीखाया” ” 8 वीं के बच्चों को पढ़ाया गणित” —————————————

 

संकुल स्त्रोत केंद्र परसदा के संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने संकुल के अधीनस्थ शासकीय प्राथमिक एवम उच्च प्राथमिक शाला मगरघटा का अवलोकन किया ।

उन्होंने शासकीय प्राथमिक शाला मगरघटा में कक्षा 1ली के बच्चों के साथ गतिविधि के माध्यम से वर्ण , अक्षर पहचान बताया ।

हर घर स्कूल ” अभ्यास पुस्तिका के माध्यम से चित्र पर चर्चा , रंग संयोजन के बारे में बच्चों से चर्चा भी किया बच्चों ने रोचक ढंग से जवाब दिए ।

उन्होंने बच्चों को बालगीत सुनाया , बच्चों ने भी सहभागिता दी ।

शासकीय उच्च प्राथमिक शाला मगरघटा में कक्षा 8 वीं के छात्रों को गणित विषय मे घातांक के बारे में बताया गया ।

अवलोकन के दौरान उन्होंने कक्षावार , विषयवार निर्धारित लर्निंग आउटकम की सम्प्राप्ति हेतु आवश्यक प्रयास करने तथा टीएलएम का नियमित उपयोग करने एवम नवाचारी गतिविधि के माध्यम से शिक्षण पर जोर दिया ।

अवलोकन के दौरान संस्था प्रमुख कौशल प्रसाद चौबे , कुलेश्वर प्रसाद ठाकुर , खेलावन सिंह कुर्रे , श्रीमती अंजू वर्मा , श्रीमती लीना बघेल , श्रीमती मेरी सुषमा खलखो , कोमल सिंह ठाकुर उपस्थित रहे ।

Exit mobile version