गरियाबंद । छ.ग. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल आज वन विभाग स्थित ऑक्सन हॉल में आयोजित श्रमिक सम्मेलन एवं पंजीयन शिविर में शामिल हुए। उन्होंने श्रमिक पंजीयन शिविर एवं श्रमेव जयते मोबाईल एप्लीकेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में असंगठित कामगार राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बोरकर, प्रदेश अध्यक्ष ईटक के. सूरज, महासचिव, राष्ट्रीय मजदूर रविन्द्र राजपूरोहित, अध्यक्ष रसोईया संघ हरिहर दास मानिकपुरी कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद थे।
कार्यक्रम में विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक एवं दिव्यांग सहायता योजना के 20 हितग्राहियों को 20 लाख रूपये, मिनीमाता महतारी जतन योजना अंतर्गत 152 महिला हितग्राहियों को 29 लाख 75 हजार रूपये, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना अंतर्गत 169 हितग्राही को 33 लाख 80 हजार रूपये, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक सियान सहायता योजना के 01 हितग्राही को राशि 10 हजार रूपये कुल 342 हितग्राहियों को 83 लाख 65 हजार रूपये का चेक व सुरेश मानिकपुरी, अजय वाजपेयी, अफरोज मेमन,अवनिश तिवारी, अहसन मेमन, निरंजन प्रधान एवं मजदूर संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।