Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

नन्हें विनायक की विधायक एवं कलेक्टर ने की सराहना

बेमेतरा 27 अप्रैल 2022, नगर के स्थानीय विद्यालय स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम स्कूल बेमेतरा के होनहार छात्र विनायक साहू कक्षा दूसरी के राज्य स्तरीय वर्ड पावर चैंपियनशिप प्रतियोगिता में चतुर्थ स्थान प्राप्त करने पर बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री आशीष छाबड़ा ,जिले के जिलाधीश श्री विलास भोसकर संदीपान, श्री अरविंद मिश्रा( जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा) एवम विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती सुदेशा चटर्जी समेत विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने सराहना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।
ज्ञात हो कि यह प्रतियोगिता निहार शांति आंमला, बोरीवली मुंबई के तत्वावधान लीप फॉर वर्ड की ओर से 24 अप्रैल 2022 को पांच राज्यों क्रमशः महाराष्ट्र झारखंड बिहार मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ से चयनित शीर्षस्थ छात्रों के मध्य आयोजित किया गया था। जिसके लिए विद्यालय की प्रधान पाठिका श्रीमती अनामिका रंजीत के साथ विनायक साहू मुंबई के लिए रवाना हुए थे। प्रतियोगिता का स्तर काफी रोमांचक था।जिसमें छत्तीसगढ़ की ओर से विभिन्न प्रतियोगिता स्तरों को पार करते हुए स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा के कक्षा दूसरी के छात्र विनायक साहू का चयन हुआ था।
Exit mobile version