Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

लॉकडाउन के नाम पर लुटेरे व्यापारियों के गोदामों में किराना समान हुआ लॉक, हो रहा रुपयों की बौछार

लॉकडाउन की अफवाह फैली मुख्यमंत्री के क्षेत्र में व्यापारियों की चांदी, गुड़ाखु और गुटखा की शुरू हुई कालाबाजार

संतोष देवांगन- जी हां नए साल पर देश में कोरोना ओमिक्रोन की बढ़ती रफ्तार ने छत्तीसगढ़ में व्यापारियों के लिए धन संग्रहण करने की सौगात ले आई हैं।

आपको ज्ञात होगा कि पिछले बार कोरोना की पहली और दूसरी लहर में वायरस ने सभी वर्ग को अपना शिकार बनाया था औऱ इसका बड़े व्यापारियों ने खुलकर फायदा उठाते हुए मुनाफा कमाया था। इस विषय मे सरकार भ्रष्ट व्यापारियों पर नकेल कसने का कार्य किया था मगर कमीशनखोरी के चलते दिखाने के ही कारवाही कि गई थी।

लेकिन इस बार कड़ाके की ठंड के दिनों में फिर कोरोना ओमिक्रोन के नाम पर अफवाह की बाजार शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी पैदा कर दी है। लॉकडाउन की अफवाह फैलते ही राज्य के जनता फिर से पहले की तरह अपने घरों में किराना राशनसामग्री लेने होलसेल किराना दुकान व बाजार स्थित थोक विक्रेताओं के दुकान पर भीड़लगाना शुरू कर दिया है। जिसका कुछ थोक व्यापारी खुलकर फायदा उठा रहे हैं।

लॉकडाउन की गर्म हवाओं पर राज्य के कई जिलों सहित दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्रों में भी कुछ थोक व्यापारियों द्वारा गुड़ाखु और गुटखा की कालाबाजारी शुरू कर दी है जिनकी जानकारी सामने आई हैं ।

उपभोक्ताओं का कहना है कि थोक व्यापारी माल नहीं मिल रहा है यह कह कर इन सामानों को दोगुनी तिगुनी दाम पर आम जनता और छोटे फुटकर व्यापारी को बेच रहा है जिसके चलते पानठेला व छोटे किराना व्यवसायी अपनी समान को बेचने परेशान है।

यदि जल्द ही प्रशासन इन भ्रष्ट थोक व्यापारियों पर नकेल नही कसा तो गरीब जरूरतमंद जनता को लूटने में देर नही लगेगी।पाटन के विधायक व प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी एवं जिला प्रशासन उन ईमानदार अफसर को यहां की कमान सौंपे जिससे कि कालाबाजारियों की तिजोरी में सरकारी ताला लग सके और क्षेत्र के जनता को लूटने से बचाया जा सके।

साथ ही इनके CCTV कैमरे से सारी जानकारी इकट्ठा करके इन पर ठोस कार्रवाई हो यदि इन व्यापारियों की दुकान और गोदाम की CCTV कैमरा 15 दिनों से बंद है उन पर भी कार्रवाई करे क्योंकि CCTV कैमरे के बंद होने के भी खास कारण कालाबाजारी भी हो सकता है। कालाबाजारी की पोल खुल न जाए यह जानकर भ्रष्ट व्यापारी बड़ी चालाकी से अपनी CCTV बंद कर बचने के बहाने तैयार कर लिया है।

यदि आपके क्षेत्र के किसी व्यापारी आपसे ज्यादा कीमतों पर गुड़ाखु और गुटखा या अन्य राशन किराना सामग्री बेचता है तो हमे इस 940 641 4023 WhatsApp पर संपर्क करें जिससे कि भ्रष्ट व्यापारियों की पोल खोल सके।

Exit mobile version