Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

रूख्खड़ स्वामी मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व शुरू,

रूख्खड़ स्वामी मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व शुरू,

नर्मदा जल लेकर खैरा ने निकले पदयात्रियों की शहर में पखारे पैर, पुष्पवर्षा के साथ स्वागत

प्रदीप बोरकर खैरागढ़ । शहर के राजपरिवार स्थित सिद्धपीठ रूख्खड़ स्वामी मंदिर में आयोजित होने वाले महाशिवरात्रि पर्व की विधिवत शुरूआत नर्मदा खैरा से कांवरियों द्वारा पदयात्रा कर लाए गए जल से अभिषेक के साथ हूई । बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व का शुभारंभ गंडई के नर्मदा खैरा स्थित नर्मदा कुंड से कावरिए जल भर पदयात्रा करके खैरागढ़ के लिए निकले । दोपहर बाद कांवरियों के शहर पहुँचनें पर स्थानीय साई मंदिर के सामनें कावंरियों के पैर पखार पुष्प वर्षा की गई । कांवरियों का कारवां यहाँ से और बढ़ गया और सिविललाइन, बस स्टैण्ड, अंबेडकर चौक, विवि परिसर राजफेमली होते रूख्खड़ स्वामी मंदिर पहुँची । इस दौरान जगह जगह कावरियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत हुआ । खैरा नर्मदा से जल भर निकले कावरियों के काफिले में हर वर्ग के लोग शामिल हुए। इस दौरान छुईखदान सहित खैरागढ़ मार्ग पर कई जगहो पर राहत शिविर भी लगाए गए थे । साई मंदिर से कांवरियों की यात्रा रूख्खड़ स्वामी मंदिर पहुँची और रूख्खड़ बाबा के जलाभिषेक के साथ महाशिवरात्रि पर्व की विधिवत शुरूआत हुई ।

Exit mobile version