Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

रायगढ़ : पति का आरोप, मेरी पत्नी पार्षद बनी तो कर देगी जीना हराम

रायगढ़ : राजनीति ऐसी चीज है कि कब कौन आपके समर्थन में या कब विरोध में खड़ा हो जाय कहा नहीं जा सकता । वहीं रायगढ़ नगर निगम के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पति ने ही उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, इस बावत उन्होंने आज प्रेस वार्ता कर उन्हें वोट नहीं करने की अपील की । वहीं पार्षद प्रत्याशी रश्मि वर्मा ने इसे विरोधियों की चाल बताया है।



नगर निगम की वार्ड क्रमांक 25 से भाजपा के प्रत्याशी रश्मि गबेल वर्मा के पति ने बताया कि उनकी पत्नी ने उनका जीना हराम कर दिया। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी पर आरोप लगाया है की महिला होने का लाभ उठाकर उन्होंने न सिर्फ झूठे मुकदमे दर्ज करवाई बल्कि उनका घर, गाड़ी सब हड़प लिया।



उनके दादाजी के नाम की स्कूटी भी रख ली। उन्होंने कहा कि यदि रश्मि गबेल पार्षद बन गई तो आने वाले दिनों में वो मेरा जीना और हराम कर देगी। लोगों को भी यह सोचना चाहिए कि जो महिला अपने पति को इतना प्रताड़ित कर सकती है वह पार्षद बनने के बाद लोगों के साथ कैसा व्यवहार करेगी। उन्होंने कहा की आज मैं इसलिए सामने आया हूँ क्योंकि सामान्य परिस्थितियों में मेरी बात नहीं सुनी जाती आज मैं यह बात सबको बता देना चाहता ताकि लोग सचेत रहें।



इधर इस संबंध में जब भाजपा प्रत्याशी रश्मि वर्मा से बात की गई तो उन्होंने इसे विरोधी पार्टी की चाल बताया और कहा कि की हमें जीतते हुए देखकर विरोधियों ने हमारे पारिवारिक विषय को चुनाव के बीच में ला दिया है जिसमें कोई सच्चाई नहीं है।

Exit mobile version