Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

राम लीला में पहुंचे मुख्यमंत्री, किया कलाकारों का उत्साहवर्धन

CM ने पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की

“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” संतोष देवांगन

रायपुर- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी चंदखुरी पहुंचकर वहां माता कौशल्या मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने इसके पश्चात मंदिर परिसर में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी दर्शक दीर्घा में बैठक आनंद लिया।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर रिसामा की श्रीराम लीला मण्डली के कलाकारों के बीच पहुंचकर उनसे आत्मीयता से मिले और कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने भगवान श्री राम और माता सीता बने कलाकारों की आरती उतारी। राम लीला मण्डली के कलाकारों ने इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ अपने मोबाइल से सेल्फी ली और फोटो खिचवाएं। 

इस अवसर पर गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत और छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत श्री राम सुन्दर दास भी उपस्थित थे। 

Exit mobile version