रानीतराई :- स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डाॅ.आलोक शुक्ला के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय एकता दिवस पर अनेक कार्यक्रम संपन्न हुए !इस अवसर पर वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक श्री चंदन गोस्वामी देश की एकता के लिये एवं सुदृढ़ बनाने के लिए “राष्ट्रीय एकता” हेतु शपथ दिलाई।
राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी कु. रेणुका वर्मा ने राष्ट्रीय एकता सप्ताह के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी!विज्ञान संकाय की विभागाध्यक्ष कु. भारती गायकवाड़ ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उनके योगदानों पर प्रकाश डाला!श्रीमती शगुफ़्ता सिद्दीकी ने वर्तमान समय में राष्ट्रीय एकता की महत्ता प्रतिपादित की!इस अवसर पर वाणिज्य संकाय की विभागाध्यक्ष कु. रेश्मी महिश्वर ने शहीदों के योगदान की चर्चा की।
कार्यक्रम में श्रीमती अराधना देवागंन, श्रीमती अंबिका। ठाकुर बर्मन तथा अतिथि व्याख्याताओं में श्री टिकेश्वर पाटिल, कु. माधुरी बंछोर, कु. शिखा मढ़रिया,श्री दानेश्वर प्रसाद धीवर तथा कर्मचारियों में श्री नरेश मेश्राम, श्रीमती माहेश्वरी निषाद, कु.सीमा वर्मा तथा बड़ी संख्या ग्रामीण जन एवं छात्राएं उपस्थित थे।