Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

राजीव युवा मितान क्लब छत्तीसगढ़ में आरु साहू हुई सम्मानित

करन साहू

छत्तीसगढ़ की परंपरा ,संस्कृति को सहेजने और समाज मे युवाओ की प्रत्यक्ष भागीदारी सुनिश्चित करने एक नई शुरुआत मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन में शामिल हुए। जिसमे हमारी क्षेत्र के गौरव आरु साहू को युवा सम्मेलन 2021 के छत्तीसगढ़ के युवा आइकॉन के रूप में मुख्यमंत्री के द्वारा प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व शाल से सम्मानित किया गया।

युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम युवाओं को छात्र समुदाय की बेहतरी के लिए काम करने के लिए प्रेरित करेगा। यह आयोजन अपनी तरह का एक अनूठा आयोजन है जो छात्रों को खुद की अभिव्यक्त करने के लिए एक व्यापक मंच प्रदान करेगा।

युवा मितान क्लब युवाओं का एक प्रतिष्ठित क्लब है, जो छात्रों को सरकारी योजनाओं से जोड़ कर उनके बेहतर भविष्य के लिए काम करता है, क्लब के द्वारा युवाओं के मार्गदर्शन के लिए आयोजित सेमिनार में श्री भूपेश बघेल जी मुख्य अतिथि के रूप में एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में टोक्यो ओलंपिक रजत पदक विजेता श्री रवि दहिया व लोकप्रिय कॉमेडियन श्री श्याम रंगीला जी शामिल हुए।

Exit mobile version